महिलाएं ‘स्त्री शक्ति योजना’ से पाएं आसान कर्ज़ : किन बिजनेस के लिए लोन
SBI Stree Shakti Yojana kya hai kise mil skta hai laabh kise nahi: महिलाओं की आंखों में बसने वाले सपनों को फंड की कमी से सूखना न पड़े, इसके लिए सरकार की कोशिश रहती है कि वह उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करे. केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई पहल स्त्री शक्ति योजना ऐसी ही एक स्कीम है जिसके तहत केनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बैंक स्त्री शक्ति योजना चलाते हैं. यदि आप अपना कारोबार शुरू करना चाहती हैं या इसे कुछ फैलाना चाहती हैं तो इस योजना के बारे में आपको पता होना चाहिए ताकि जरूरी वित्तीय मदद प्राप्त कर सकें. क्या हैं इसका लाभ लेने की शर्तें और कौन इसे अवेल नहीं कर सकता, आइए जानें.
किस महिला को मिल सकता है लोन?
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की स्त्री शक्ति योजना के बारे में बात करें तो जो महिलाएं उद्यमी यानी आंत्रप्रन्योर बनना चाहती हैं या अपने मौजूदा व्यवसाय का विस्तार करना चाहती हैं, वे इसका लाभ ले सकती हैं. वैसे यदि आप किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की भागीदार हैं या फिर शेयरहोल्डर/डायरेक्टर या फिर सहकारी समिति के सदस्य के रूप में कम से कम 51% की साझा पूंजी के साथ जुड़ी हैं, तब भी आप इस योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकती हैं.
स्त्री शक्ति योजना: ब्याज की दर क्या होगी….
स्त्री शक्ति योजना से मिले लोन पर आपको कितना ब्याज चुकाना होगा, आपका दूसरा सवाल यह होगा. दरअसल दर उस वक्त लागू संबंधित ब्याज दर तो निर्भर करेगी ही, साथ ही आवेदक महिला के बिजनेस प्रोफाइल पर भी निर्भर करेगी. 2 लाख रुपये से अधिक के लोन पर 0.5 फीसदी की रियायत दी जाती है. 5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन लेने पर महिलाओं को किसी भी प्रकार का कोलेटरल यानी गारंटी देने की जरूरत नहीं लेकिन 5 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक का लोन लेना चाहती हैं तो गारंटी देनी होगी. ब्याज दरों में छूट इस पर निर्भर करेगी.
लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको जमा करवाना होगा आइडेंटिटी प्रूफ जिसके तहत आप वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड की कॉपी दे सकती हैं, अड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ. और जो बेहद जरूरी चीज होगी वह है आपका बिजनेस प्लान, आपका प्रोजेक्ट क्या है और 2 साल के लिए वर्किंग कैपिटल के साथ व्यवसाय योजना, प्रमोटर का नाम, निदेशकों के नाम, साझेदारों के नाम, व्यवसाय का प्रकार, लीज़ कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी आदि.
खेती किसानी से जुड़े उत्पादों का व्यापार करना हो या फिर साबुन और डिटर्जेंट का बिजनेस, डेयरी का कारोबार यानी दूध-पनीर-अंडे, कपड़ों के निर्माण का व्यवसाय, पापड़ बनाने का बिजनेस, उर्वरकों की बिक्री या फिर कोई कुटीर उद्योग, कॉस्मेटिक आइटम का काम करना हो या फिर ब्यूटी पार्लर का बिजनेस करना हो- तो आप एसबीआई बैंक की ब्रांच में जाकर लोन संबंधी जरूरी लेटेस्ट जानकारी और गाइडेंस प्राप्त कर सकती हैं. हां, आपकी उम्र कम से कम 18 साल, भारत का स्थायी निवासी होना भी जरूरी है.
इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए महिला को अपने राज्य सरकार के उद्यमिता विकास कार्यक्रम (Entrepreneurship Development Programmes (EDP) का हिस्सा होना जरूरी है. रीटेल, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस सेक्टर से जुड़े कामों में शामिल महिलाएं या आर्किटेक्ट, चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए), डॉक्टर आदि जैसी सेल्फ एंप्लॉयड महिलाएं भी लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं.
बैंक जाकर बताएं कि आप एसबीआई स्त्री शक्ति योजना के तहत लोन लेना चाहती हैं. ऐप्लिकेशन फॉर्म सही से भरकर, जरूरी दस्तावेजों के साथ इसे जमा करवाएं. कुछ दिनों में आवेदना यदि अप्रूव और वेरिफाई हो जाता है तो आपको सूचित किया जाएगा. सभी दस्तावेज दुरुस्त होने चाहिए और आयु 18 साल से काम नहीं होनी चाहिए. साथ ही बिजनेस प्लान भी बैंक के संबंधित विभाग द्वारा अच्छे से सोच विचार के स्वीकार्य किया जाएगा, उस पर भी मेहनत करना सही रहेगा.