22 November, 2024 (Friday)

नौतपा के दिनों में जरूर करें ये सभी काम, शनि देव होंगे प्रसन्न

Nautapa 2024 : शनिदेव को प्रसन्न करना बहुत मुश्किल काम है लेकिन यदि शनिदेव एक बार किसी से प्रसन्न हो जाते हैं तो उस पर अपनी कृपादृष्टि बनाए रखते हैं और शनिदेव कर्मों का फल देने में भी कभी पीछे नहीं हटते हैं. यदि शनिदेव को क्रोध आ जाता है तो वे किसी को नहीं बख़्शते हैं.

नौतपा में शनि देव के क्रोध से बचना है तो भूलकर भी यह गलती न करें, और आज हम कुछ उपायों के बारे में बता रहे हैं उन्हें नवतपा के दौरान जरूर अपनाएं.

कब से शुरु हो रहा है नौतपा (Nautapa 2024)

नौतपा 25 मई से शुरू होने जा रहे हैं, इन नौ दिनों कड़ी धूप और भीषण गर्मी होती है. नौतपा के दौरान सूरज आग उगलते हैं और तेज गर्मी भी पड़ती है.नौतपा के दौरान सूरज धरती के बीच की दूरी कम होने की वजह से लोगों को सूरज की अधिकतम तापमान का सामना करना पड़ता है. इस दौरान शनिदेव की कृपा पाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो शनिदेव का क्रोध आपके काम को खराब कर सकता है

जो घर में आये उसे जल पिलाएं

9 दिनों तक चलने वाले नौतपा के दौरान शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए लोगों की मदद करें, भीषण गर्मी से बचने के लिए जो भी आपके घर आए उसे जल जरूर पिलाएं.

जरुरतमंद की मदद करें

किसी भी जरुरतमंद की मदद जरूर करें और उनकी सहायता करें, ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

जरूरतमंदों को खाना खिलाएं

जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती और सनी की ढैय्या का प्रकोप होता है, नौतपा के दिनों जरूरतमंदों को खाना खिलाएं और कपड़े दान करें.

नौतपा में न खरीदें लोहा

इस बात का खास ख्याल रखें कि नौतपा के दौरान शनिवार के दिन लोहा को न खरीदें, नहीं घर पर लाएं, ऐसा करने से शनिदेव नाराज हो जाते है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *