23 November, 2024 (Saturday)

मेरी प्यारी बहनों…’ लोकसभा चुनाव के बीच सोनिया गांधी का महिलाओं को संदेश

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए सोमवार को सुबह से ही वोटिंग जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने देश की महिलाओं के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है. सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना में हर महिला को हर साल एक लाख रुपए मिलेंगे. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने में महिलाओं के योगदान का उल्लेख किया और कहा कि कांग्रेस के हाथ ही अब इनके हालात बदलेंगे.

दरअसल, सोनिया गांधी ने कहा, ‘नमस्ते… मेरी प्यारी बहनों. स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है. हालांकि आज हमारी महिलाएं भयंकर महंगाई के बीच संकट का सामना कर रही हैं. उनकी मेहनत और तपस्या के साथ न्याय करने के लिए कांग्रेस एक क्रांतिकारी कदम लेकर आई है. कांग्रेस की ‘महालक्ष्मी’ योजना में हम गरीब परिवारों की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपए देंगे. कर्नाटक और तेलंगाना में पहले ही हमारी गारंटियों ने करोड़ों परिवारों की जिंदगी बदल दी है.

उन्होंने आगे कहा, ‘चाहे मनरेगा हो, सूचना का अधिकार हो, शिक्षा का अधिकार हो या भोजन सुरक्षा.. हमारी योजनाओं से कांग्रेस पार्टी ने लाखों भारतीयों को ताकत दी है. महालक्ष्मी हमारे इस काम को आगे बढ़ाने की सबसे नई गारंटी है. इस कठिन समय में मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि कांग्रेस का हाथ आपके साथ है और यही हाथ आपके हालात बदलेगा. धन्यवाद जय हिंद.’

आज हमारी महिलाएं भयंकर महंगाई के बीच संकट का सामना कर रही हैं। उनकी मेहनत और तपस्या के साथ न्याय करने के लिए कांग्रेस एक क्रांतिकारी कदम लेकर आई है।

कांग्रेस की ‘महालक्ष्मी’ योजना में हम गरीब परिवारों की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपए देंगे।

इस कठिन समय में मैं आपको भरोसा… pic.twitter.com/KOfQa4woAt

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 13, 2024

इस वीडियो को प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया है. यह वीडियो कुल 1.37 मिनट का है. बता दें कि सोनिया गांधी इस बार रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ रही हैं और उनकी जगह पर पार्टी ने राहुल गांधी को मैदान में उतारा है. जबकि अमेठी से कांग्रेस पार्टी ने केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है, जिन्हें गांधी परिवार का वफादार और पुराना साथी बताया जाता है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *