दिल्ली-एनसीआर के 60 स्कूल, जिन्हें बम से उड़ाने के लिए मिली धमकी
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से ऐसी खबर सामने आई है जिसने देश में सनसनी पैदा कर दी है. दरअसल दिल्ली के 60 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद पूरी राजधानी में हड़कंप मच गया है. दिल्ली पुलिस चौकन्ना हो गई है. सबसे पहले द्वाराक स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS Dwarka) में बम होने की सूचना आई थी.
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार और द्वारका जिला का DPS स्कूल में बम होने की है PCR कॉल आई थी.
ये कुछ स्कूल हैं-
1. डीपीएस मथुरा रोड
2. डीपीएस वसंत कुंज
3. डीपीएस द्वारका
4. डीपीएस नोएडा सेक्टर 30
5. डीपीएस ग्रेटर नोएडा
6. मदर मैरी, मयूर विहार
7. संस्कृति, चाण्क्यपुरी
8. डीएवी स्कूल श्रेष्ठ विहार
9. एमिटी साकेत
10. स्प्रिंगडेल्स पूसा रोड
11. श्री राम वर्ल्ड स्कूल द्वारका
12. सेंट थॉमस चावला
13. जीडी गोइंका, सरिता विहार
14. सचदेवा ग्लोबल स्कूल द्वारका
15. डीएवी विकासपुरी
16. बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारका
17. रामजस आरके पुरम
18. एनकेबीपीएस, रोहिणी
19. प्रीत विहार स्थित हिलवुड्स अकादमी
20. रयान इंटरनेशनल स्कूल
मदर मेरी स्कूल ने माता-पिता से की अपील
मदर मेरी स्कूल ने बम की सूचना के बाद माता-पिता से एक अपील की है. मदर मेरी स्कूल ने अपने अपील में कहा है कि ‘आज सुबह स्कूल में बम होने की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ. ऐसे में एहतियात के तौर पर छात्रों को तुरंत तितर-बितर किया जा रहा है. आपसे अनुरोध है कि कृपया अपने बच्चों को अपने संबंधित बस स्टॉप से प्राप्त करें. ऑन फुटर माता-पिता से अनुरोध है कि कृपया तुरंत आएं और अपने बच्चों को ले जाएं.’