23 November, 2024 (Saturday)

केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश को लेकर नया नोटिस जारी

केवी दाखिला प्रक्रिया का संचालन करने वाले ने पहली कक्षा में नामांकन का फॉर्म ऑनलाइन जारी कर दिया है लेकिन केवीएस की जानकारी में आया है कि बड़ी संख्या में लोग एक गलती कर रहे हैं. ये ऐसी गलती है जो सीधा आपका आवेदन ही रिजेक्ट करा देगी. इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर एक ताजा नोटिस जारी किया गया है.

इसमें संगठन ने कहा है कि-‘ऐसा देखा जा रहा है कि कई अभिभावक KVS Mobile App के जरिए आवेदन कर रहे हैं. उसे अवैध माना जाएगा. ऐसे एप्लिकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे. ध्यान रखें कि केंद्रीय विद्यालय एडमिशन (KVS Admission 2024) फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in ही अधिकृत है. सिर्फ और सिर्फ इसी वेबसाइट पर जाकर केवीएस एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें.

गौरतलब है कि हर केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन छात्रों की संख्या की पूरी क्षमता के साथ क्लास 1 से होता है. इससे ऊपर की कक्षाओं में अलग-अलग KV में खाली सीटों के आधार पर नामांकन होता है. इसलिए क्लास 2 से ऊपर की जानकारी आपको संबंधित स्कूल से ही मिलेगी, कि वहां दूसरी या ऊपर की कक्षाओं में कितनी सीटों पर दाखिला लिया जाएगा. फॉर्म भी ऑफलाइन भरे जाएंगे, जो संबंधित केवी से मिलेंगे.

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *