23 November, 2024 (Saturday)

BJP सांसद खुलेआम उड़ा रहे आचार संहिता की धज्जियां, बिना परमिशन राजनीतिक झंडे लगाकर कर रहे सभा

कुशीनगर. होली मिलन कार्यक्रम के नाम पर कुशीनगर जिले में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को उड़ रही आदर्श आचार संहिता पर कोई भनक ही नहीं है. होली मिलन की आड़ में खुलेआम बिना किसी परमिशन के मंच लगाकर सरकार की पूर्व के कार्यों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है.

लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने के बाद भाजपा ने सांसद विजय दुबे को ही फिर टिकट देकर उतारा है. जिसके बाद लोगों को अपने कार्यों और सरकार के योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम किया जाने लगा. इधर भारतीय निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया. इसके बाद भी भाजपा के विधायक और नेता भाजपा प्रत्याशी के साथ गांव-गांव में जाकर कार्यक्रम कर रहे हैं. जिसकी ना तो कोई अनुमति है और ना किसी सक्षम अधिकारी को इसकी जानकारी. होली मिलन के नाम पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगी आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. सभी कार्यक्रमों में भाजपा के झंडे नेताओं के बैनर और सरकार की योजनाएं के बारे में सैकड़ों-सैकड़ों लोगों के बीच लाॅउडस्पीकर और माइक के माध्यम से प्रचार प्रसार हो रही है पर जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं.

इस कार्यक्रम के सम्बंध में कप्तानगंज तहसील के एसडीएम योगेश्वर सिंह में बताया कि तहसील क्षेत्र में किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम का परमिशन नही जारी किया गया है. हो रहे कार्यक्रम की जानकारी भी हमे नहीं है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *