महिलाओं ने महिला को पहले सीढ़ियों से खींचा, फिर कपड़े उतारकर पूरे गांव में घुमाया



Woman bondage image blur , stop violence against Women, international women's day
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के बछौड़ा गांव में यहां चार महिलाओं ने एक महिला को न केवल पीटा, बल्कि निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया. चौंकाने वाली बात ये है कि मौके पर मौजूद लोग महिला की मदद करने के बजाए उसका वीडियो बनाते रहे. पुलिस ने महिला के कपड़े फाड़ने को लेकर चारों आरोपियों पर आईपीसी की धार 354-ए, 452, 323, 294, 34 की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश फैल गया है.
गांव की एक महिला लक्ष्मी तीन अन्य महिलाओं के साथ पीड़ित महिला के घर पहुंची. उसने पीड़िता से कहा कि वह उसकी सास को मंदसौर लेकर क्यों गई थी. इस पर दोनों महिलाओं के बीच विवाद होने लगा. यह विवाद इतना बढ़ गया कि लक्ष्मी ने उसके साथ आई तीन अन्य महिलाओं के साथ पीड़िता को मारना शुरू कर दिया. चारों पीड़ित महिला को सीढ़ियों से खींचते हुए नीचे लाईं. उसके बाद उसके कपड़े फाड़ना शुरू कर दिए. इस पर उनका क्रोध शांत नहीं हुआ तो उन्होंने पाइप से पीड़िता को मारना शुरू कर दिया. उसके बाद उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया.
मदद के बजाये लोग बनाते रहे वीडियो
हैरानी की बात यह है कि मौके पर कई लोग थे. वे मूकर्दशक बनकर महिला के साथ हो रही दरिंदगी देखते रहे. इतना ही नहीं, उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बनाया. यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, वैसे ही जिले में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी आनन-फानन में मौके पर पहुंची. पुलिस ने गांव जाकर लोगों के बयान लिए. उसके बाद चारों महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धार 354-ए, 452, 323, 294, 34 की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी महिलाओं को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.
आईजी ऑफिस का होगा घेराव
इस मामले को लेकर अब अखिल भारतीय बलाई महासंघ अब आईजी कार्यालय का घेराव करेगा. महासंघ के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की. पीड़िता के रिश्तेदारों ने दलित नेता मनोज परमार से संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी दी. उन्होने बताया कि इस घटना के बाद पीड़िता इतनी भयभीत हो गई है कि कहीं गुमनाम जगह चली गई है.