23 November, 2024 (Saturday)

शेयर बाजार में गिरावट से होली पड़ी फीकी

शेयर बाजार में आज यानी 26 मार्च को गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 435 अंकों की गिरावट के साथ 72,591 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी भी 149 अंकों की गिरावट के साथ 21,947 के स्तर पर खुला.

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में बढ़त देखी गई. आज पावर और बैंकिंग शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. पावर ग्रिड के शेयरों में आज 3% से ज्यादा की गिरावट है.

एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स का आईपीओ आज से Open

कंस्ट्रक्शन और डेवलपर्स कंपनी एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स लिमिटेड का आईपीओ यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग आज से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. खुदरा निवेशक इस आईपीओ के लिए 28 मार्च तक बोली लगा सकेंगे.

इस आईपीओ के लिए खुदरा निवेशक को कम से कम एक लॉट यानी 70 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹200-₹210 प्रति शेयर तय किया है. यदि आप ₹210 के आईपीओ के ऊपरी मूल्य बैंड पर 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको ₹14,700 का निवेश करना होगा. खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 910 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें ₹191,100 का निवेश करना होगा.

शुक्रवार को बाजार में तेजी रही

इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 22 मार्च को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 190 अंकों की बढ़त के साथ 72,831 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 84 अंकों की तेजी रही और यह 22,096 के स्तर पर बंद हुआ.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *