05 April, 2025 (Saturday)

22 वर्षीय प्रेमी ने की 45 वर्षीय महिला की गला रेत कर हत्या

कानपुर। यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला समने आया है. यहां एक 22 वर्षीय प्रेमी ने पहले 45 वर्षीय महिला की गला रेत कर हत्या की. फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया. इधर महिला के परिजनों ने थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया हुआ था. मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कैराना डेरा गांव का है.

बताया जा रहा है कि कानपुर दक्षिण में हमीरपुर के कैराना डेरा गांव निवासी चन्ना निषाद के परिवार में 45 वर्षीय पत्नी रेखा, 3 बेटियां और दो बेटे हैं. 22 वर्षीय बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. चन्ना निषाद ने पुलिस को बताया कि 21 दिसंबर 2023 को पत्नी रेखा बाजार जाने की बात कह घर से निकली थी, लेकिन फिर नहीं लौटी.

उधर पुलिस ने महिला के मोबाइल नंबर की CDR निकलवाई तो बिधनू निवासी 22 वर्षीय सुखवीर यादव से घंटों बातचीत का पता चला. इसके बाद पुलिस ने सुखवीर को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की. सुखवीर ने बताया 21 दिसंबर को रेखा घर से निकल आई. इसके बाद वह सचेंडी क्षेत्र के धरमंगदपुर के पास नहर किनारे तंबू डालकर रहे. 22 दिसंबर को दोनों ने शराब पीने के बाद संबंध बनाए. इसके बाद रेखा झगड़ा करने लगी तो चाकू से गला रेत दी. फिर घासफूस एकत्र कर शव के ऊपर कंबल रख कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

गुरुवार को हमीरपुर पुलिस युवक को लेकर सचेंडी के धरमंगदपुर गांव पहुंची तो वह शव के जले हुए अवशेष मिले. इसकी जांच की तो पता चला कि यह कंकाल चन्ना की पत्नी रेखा का है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *