23 November, 2024 (Saturday)

हाईप्रोफाइल युवक युवती फर्जी कपल बनकर खेला शराब तस्करी का खेल

बिहार में तस्कर शराब तस्करी के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। एक ताजा मामला कैमूर जिले में सामने आया है। बताया गया कि यहां हाईप्रोफाइल युवक युवती फर्जी कपल बनकर कार से शराब की तस्करी के लिए आए। उत्पाद विभाग की जांच में दोनों धरे गए और उनके पास से भारी मात्रा में तस्करी के लिए लाई गई शराब भी बरामद की गई।

हाजीपुर में करनी थी सप्लाई

बताया गया कि होली त्योहार के चलते हरियाणा से हाई प्रोफाइल फर्जी कपल कार से शराब की तस्करी करने हाजीपुर जा रहा था। सूचना पर कैमूर में उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया. बताया जाता है मोहम्मद फिरोज और उसकी महिला दोस्त रीमा सिंह शराब की तस्करी कई वर्षो से करते थे. इस बार दोनों शराब के साथ गाड़ी में रंगे हाथ पकड़े गए.

‘चलाया जा रहा विशेष अभियान’

उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि शराब को लेकर विशेष अभियान चला कर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें एक महिला शामिल है जहां कुल 751 लीटर शराब एनएच 2 पर जांच के क्रम में बरामद की गई.

डिक्की से बरामद की 50 कार्टून शराब

उन्होंने बताया कि एक स्विफ्ट डिजाइर कार को पकड़ा गया। इसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल थे। गाड़ी की डिक्की से 50 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पूछताछ क्रम में पता चला कि होली में शराब खपाने के लिए हरियाणा से बिहार के हाजीपुर जरुआ चौक सप्लाई देनी थी। अब तक दो बार शराब की तस्करी में शामिल हुए हैं।  आरोपियों को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है।

कटिहार जिले से बरामद हुआ 26 कार्टून कोडीन सिरप

वहीं एक अन्य मामले में कटिहार जिले के सिरसा स्थित एक मकान से भारी मात्रा में कोडीन सिरप बरामद किया गया। बताया गया कि मकान मालिक को किराएदार पर शक हुआ और इसकी जानकारी उनके द्वारा मुफस्सिल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची। जहां बंद रूम का ताला पुलिस ने तोड़ा। रूम के अंदर पहुंचे तो वहां 26 कार्टून में कोडीन सिरप रखा हुआ था। सिरप तस्करी करने वाले तस्कर फरार हैं। पुलिस तस्करों की तलाश में जुट गई है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *