लगातार चौथे दिन सोने के कीमतों में उछाल, चेक करें



सर्राफा बाजार में तेजी का दौर जारी है. लगातार उछाल के बाद सोना नया रिकॉर्ड कायम कर रही है. यूपी के वाराणसी में शनिवार (9 मार्च) को सोने की कीमत में फिर तेजी आई. 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 150 रुपये का उछाल आया. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी 500 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है.बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 9 मार्च को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 150 रुपये उछाल के बाद 60400 रुपये हो गई. इसके पहले 8 मार्च को इसका भाव 60250 रुपये था.वहीं 7 मार्च को इसकी कीमत 59850 रुपये थी. इसके पहले 6 मार्च को इसका भाव 59600 रुपये था.वहीं 5 मार्च को इसकी कीमत 58900 रुपये थी. 4 मार्च को भी इसका यही भाव था. वहीं 3 मार्च को इसकी कीमत 58050 रुपये थी.2 मार्च को भी इसका यही भाव था.
170 रुपये महंगा हुआ 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शनिवार को इसकी कीमत 170 रुपये उछलकर 65870 रुपये हो गई.वहीं 8 मार्च को इसका भाव 65700 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया की बीते चार दिनों से सोने की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. उम्मीद है आगे इसकी कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है.
500 रुपये महंगा हुआ चांदी
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो शनिवार को इसकी कीमत में 500 रुपये का फिर उछाल आया जिसके बाद बाजार में चांदी की कीमत 75700 रुपये हो गया.वही 8 मार्च को इसकी कीमत 75200 रुपये था.इसके पहले 7 मार्च को इसका भाव 74700 रुपये था.वहीं 6 मार्च को इसकी कीमत 74500 रुपये थी. इसके पहले 5 मार्च को इसका भाव 73600 रुपये था.4 मार्च को भी इसकी यही कीमत थी.इसके पहले 3 मार्च को इसका भाव 75000 रुपये था.2 मार्च को भी इसकी यही कीमत थी.