अब मैसेज भेजने के बाद भी कर सकेंगे एडिट
मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम (Instagram) ने एक नया और बड़े ही काम का फीचर लॉन्च किया है। अब आप Instagram के मैसेज को एडिट कर सकेंगे, हालांकि इसके लिए एक समय सीमा होगी। मेटा ने कहा है कि नया फीचर टाइपो की गलती से यूजर्स को बचाएगा।
Instagram के नए अपडेट के बाद डायरेक्ट मैसेज (DM) में भेजे गए मैसेज 15 मिनट तक एडिट किए जा सकेंगे। यदि आप किसी मैसेज को 15 मिनट तक एडिट नहीं करते हैं तो उसके बाद एडिट नहीं कर पाएंगे। इस फीचर के आने से पहले टाइपो की गलती वाले या गलती से भेजे गए मैसेज को सिर्फ डिलीट करना का ही ऑप्शन था।
Instagram पर भेजे गए मैसेज को कैसे एडिट करें?
- इस फीचर का इस्तेमाल करने से पहले अपने Instagram एप को अपडेट करें।
- जिस मैसेज को एडिट करना चाहते हैं, उस मैसेज को थोड़ी देर दबाकर रखें। उसके बाद आपको edit का ऑप्शन दिखेगा।
- उस पर क्लिक करें और मैसेज को एडिट करें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप, एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले से ही मैसेज को एडिट करने की सुविधा है।