05 April, 2025 (Saturday)

ईशान किशन के लगातार तीन अर्धशतक, लेकिन ये आंकड़ा देखकर ठनक जाएगा माथा

 ईशान किशन टीम इंडिया के नए स्‍टार बनकर उभरे हैं। बीसीसीआई की बात कर ली जाए या फिर टीम इंडिया मैनेजमेंट की, लगता है सभी ने तय कर लिया है कि ईशान किशन को भरपूर मौके दिए जाएंगे, ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन ठीक तरह से कर सकें। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्‍म हुई वनडे सीरीज के तीनों मैचों में उन्‍हें मौका दिया गया। जब विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी तीनों मैच नहीं खेल पाए, तब ईशान किशन को लगातार मौके देना कुछ न कुछ तो बता ही रहा है। इस बीच ईशान किशन ने भले ही लगातार तीन मैचों में तीन अर्धशतक लगा दिए हों, लेकिन हम आपको जो आंकड़े बताएंगे, उन्‍हें जानकार न केवल आपका, बल्कि ईशान किशन और टीम मैनेजमेंट का भी माथा ठनक जाएगा।

ईशान किशन ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ लगाए लगातार तीन अर्धशतक, लेकिन नहीं बना पाए अपनी दूसरी सेंचुरी 

जो आंकड़ा हम आपको बता रहे हैं, उसके लिए सबसे पहले आपको ईशान किशन के वनडे आंकड़ों पर एक नजर डालनी होगी। ईशन किशन ने अब तक टीम इंडिया के लिए 17 वनडे मुकाबले खेले हैं, इसमें से 16 बार उनकी बल्‍लेबाजी आई और 694 रन उनके खाते में आ चुके हैं। वे अब तक छह अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं। ईशान किशन भारत और दुनिया के उन चुनिंदा प्‍लेयर्स की लिस्‍ट में शुमार हैं, जिन्‍होंने वनडे में दोहरा शतक भी लगाया है। लेकिन इन आंकड़ों पर जरा गौर फरमाइए। ईशान किशन के छह अर्धशतक हैं और एक शतक। इन छह में से तीन तो उन्‍होंने इसी सीरीज में लगाए हैं। अगर आप पारखी तौर पर देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ईशान किशन 50 का आंकड़ा तो पार कर लेते हैं, लेकिन इसके बाद वे उसे शतक में तब्‍दील करने की महारत हासिल नहीं कर पाए हैं। अक्‍सर ईशान किशन को पारी का आगाज करने के लिए भेजा जाता है, यानी जब फील्‍ड पूरी तरह से खुली नहीं होती है। ईशान किशन ने अधिकांश रन पावरप्‍ले के दौरान बनाए हैं, यानी जैसे ही फील्‍ड खुलती है, वे उस तरह से नहीं खेल पाते, जैसा कि 10 ओवर के भीतर खेल लेते हैं। अब एक और उदाहरण देखिएा शुभमन गिल का।

Shubman Gill

Shubman Gill

 

शुभमन गिल अर्धशतक के बाद उसे करते हैं शतक में तब्‍दील 
शुभमन गिल ने अब तक 27 वनडे मैच टीम इंडिया के लिए खेले हैं, जिसमें वे 1437 रन बना चुके हैं। इसमें उनके नाम छह अर्धशतक हैं और चार शतक। यानी यहां अगर अर्धशतक को शतक में तब्‍दील करने की बात की जाए तो शुभमन गिल ईशान किशन से काफी आगे नजर आते हैं। ऐसा भी नहीं है कि दोनों प्‍लेयर्स की नंबर में ज्‍यादा अंतर हो, दोनों पारी का आगाज करने के लिए ही आते हैं। किसी भी खिलाड़ी की खासियत यही होती है कि वो अपने मिले स्‍टार्ट को बड़ी पारी में कन्‍वर्ट कैसे करे। जब दस ओवर के पावरप्‍ले के बाद फील्‍ड खुलती है और स्पिनर्स आते हैं, उस वक्‍त बल्‍लेबाज सिंगल और डबल कैसे लेता है और बीच बीच में बाउंड्री कैसे लगता है, ये काफी दिलचस्‍प होता है।

ईशान किशन ही होंगे भविष्‍य के लिए टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाज 
ईशान किशन बाएं हाथ के सलामी बल्‍लेबाज हैं और आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं। ये करीब करीब तय सा नजर आ रहा है कि जब भी रोहित शर्मा और शुभमन गिल रेस्‍ट पर होंगे या फिर किसी कारण प्‍लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे तो ईशान किशन की फर्स्‍ट च्‍वाइस ओपनर होंगे। साथ ही ये भी करीब करीब तय सा नजर आ रहा है कि जब भी रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से दूर होंगे तो शुभमन गिल के साथ ईशान किशन की जोड़ी ही आने वाले वक्‍त में टीम इंडिया का भविष्‍य होगी। ईशान किशन अभी युवा हैं और उन्‍हें चाहिए कि वे अच्‍छी शुरुआत का फायदा उठाते हुए बड़े रन बनाएं, न ही 50 से 70 रन के बीच में अपना विकेट फेंकर चले जाएं। आने वाले दिनों में अब देखना होगा कि वनडे टीम में ईशान किशन को बल्‍लेबाजी का मौका कब मिलता है और वे कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *