‘केस रफा-दफा करने के लिए दारोगा ने मांगे थे पैसे’, महिला की खुदकुशी के बाद परिजनों का गंभीर आरोप
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला की खुदकुशी के बाद मामला गंभीर हो गया है। महिला के परिजनों के मुताबिक, पुलिस ने एक केस को रफा-दफा करने के लिए महिला से पैसे मांगे थे, जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव में आ गई और आत्महत्या जैसा भयावह कदम उठा लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला नोएडा में दनकौर थाना क्षेत्र के दनकौर कस्बे की रहने वाली थी। महिला के परिजनों ने उसके शव को बुधवार को थाने के पास रखकर हंगामा किया और उसकी मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया।
‘मोनी ने अपने घर पर फांसी लगा ली’
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मोनी देवी ने बीती रात को अपने घर पर फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि बुधवार को उनके शव का पोस्टमॉर्टम हुआ। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने थाने के सामने शव को रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस के उत्पीड़न के चलते मोना देवी ने आत्महत्या की है। सिंह ने बताया कि मीनू नामक एक अन्य महिला ने मोनी और उसके पति विपिन सहित 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया था।
‘2 लाख रुपये मांग रहा था दारोगा’
पुलिस अफसर ने बताया कि मोनी और अन्य पर शिकायतकर्ता की बेटी को नशीला पदार्थ पिलाकर अगवा करने एवं अन्य अपराधों को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था। मृतका के परिजनों का आरोप है कि इस मामले की जांच कर रहा दारोगा पूरे केस को रफा-दफा करने के लिए 2 लाख रुपये की मांग कर रहा था। उन्होंने बताया कि इस बात से मोनी काफी मानसिक तनाव में थी। आरोप यह भी हैं कि उन्होंने कुछ पैसे दारोगा को दे भी दिए थे। अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि दारोगा पर लगे आरोप की जांच की जा रही है। (भाषा)