25 November, 2024 (Monday)

मणिपुर: क्वाकटा में एसयूवी में बम धमाका, 3 लोग घायल, हिंसा पर अमित शाह ने 24 जून को बुलाई बैठक

मणिपुर: हिंसा की तमाम खबरों के बीच क्वाकटा में एसयूवी में बम धमाका हुआ है। इस बम धमाके में 3 लोग घायल हुए हैं। इस बीच ये भी खबर मिली है कि मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जून को नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

हिंसा पर सोनिया का भी बयान सामने आया

मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि मणिपुर की हिंसा ने राष्ट्र की आत्मा पर गहरा आघात किया है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से शांति और सौहार्द की अपील की और उम्मीद जताई कि मणिपुर के लोग इस त्रासदी से उबरेंगे।

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘मणिपुर के प्रिय भाइयों और बहनों, पिछले लगभग 50 दिनों से हम मणिपुर में एक बड़ी मानवीय त्रासदी देख रहे हैं। इस हिंसा ने आपके राज्य में हजारों लोगों का जीवन उजाड़ दिया है।’

उन्होंने कहा कि इस घटना ने राष्ट्र की अंतरात्मा पर एक गहरा आघात किया है। उनका कहना था, ‘मेरी उन सभी के प्रति गहरी संवेदना हैं जिन्होंने इस हिंसा में अपनों को खोया है। मुझे यह देखकर बेहद दुख होता है कि लोग उस जगह को छोड़कर जाने के लिए मजबूर हैं जिसे वे अपना घर कहते हैं। अपने जीवन भर का बनाया हुआ सब कुछ पीछे छोड़ जाते हैं। शांतिपूर्वक एक दूसरे के साथ रहने वाले हमारे भाई-बहनों को एक-दूसरे के खिलाफ होते देखना बहुत दुखद है।’

हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत

मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच एक महीने पहले भड़की हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद हिंसक झड़पें शुरू हो गई थीं। (इनपुट: भाषा से भी)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *