02 November, 2024 (Saturday)

JDU अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा बयान, कहा- प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं नीतीश कुमार, वो तो बस…

नई दिल्ली: साल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर JDU अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। ललन सिंह ने पटना में कहा, ‘नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं, वे भाजपा मुक्त देश के निर्माण के लिए आगे बढ़े हैं और विपक्षी एकता को एक करने में लगे हैं। जब देश भाजपा मुक्त हो जाएगी तो सभी पार्टी बैठकर तय करेंगी कि देश का मुखिया कौन होगा।’

सभी मिलकर तय करेंगे कि देश का मुखिया कौन होगा: ललन सिंह

ललन सिंह ने कहा, ‘आप लोग ये जो नारा लगाते हैं, उससे विपक्षी एकता में रुकावट पैदा होती है। ऐसा कभी मत करिएगा। हम पार्टी और पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं से आग्रह करेंगे कि जब चुनाव हो जाएगा, देश भाजपा मुक्त हो जाएगा, जिस तरह पटना में सभी पार्टी साथ में बैठकर आगे की रणनीति तय करेंगे, उसी तरह सभी मिलकर तय करेंगे कि देश का मुखिया कौन होगा।’

ललन ने ये भी कहा, ‘देश का मुखिया जो भी होगा, वो देश में लोकतंत्र को स्थापित करेगा। यही हमारे नेता का संकल्प है।’

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *