यूपी: कानपुर में भाइयों को जेल से छुड़ाने के लिए बहन पानी की टंकी पर चढ़ गई, कूदने की धमकी दी तो पुलिस के हाथ-पैर फूले
कानपुर: एक कहावत है कि बहनें अपने भाइयों की जान की रक्षा के लिए किसी से भी भिड़ सकती हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर से सामने आया है। कानपुर जिले के गुजैनी के अंबेडकर नगर इलाके में अपने भाइयों को जेल से छुड़ाने की कोशिश में मंगलवार को एक विधवा महिला करीब 70 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई। सहायक पुलिस आयुक्त (नौबस्ता) अभिषेक कुमार पांडेय ने कहा कि दादा नगर निवासी महिला की पहचान अफसाना उर्फ आयशा (26) के रूप में हुई है और उसने धमकी दी कि अगर उसके भाइयों, अय्यूब और सलाम को जेल से रिहा नहीं किया गया तो टंकी से कूद जाएगी।
उन्होंने बताया कि पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद महिला ने गोविंद नगर पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने करीब एक महीने पहले उसके पति की हत्या के आरोप में उसके भाइयों को गिरफ्तार कर लिया था। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि महिला ने दावा किया कि उसकी शिकायत कहीं नहीं सुने जाने के कारण वह पानी की टंकी पर चढ़ गई।
समझाने-बुझाने के बाद महिला को टंकी से नीचे उतारा गया
एसीपी ने बताया कि दो घंटे तक समझाने-बुझाने के बाद महिला को टंकी से नीचे उतारा जा सका। उसे उसकी शिकायतों का निवारण करने का आश्वासन दिया गया और बाद में उसे गोविंद नगर थाने भेज दिया गया। लेकिन, एसीपी पांडेय ने दावा किया कि महिला के भाई निर्दोष नहीं थे (जैसा कि उसके द्वारा दावा किया गया है) और पुलिस ने उनके खिलाफ ठोस सबूत एकत्र करने के बाद ही उन्हें गिरफ्तार किया था। (इनपुट: भाषा)