31 October, 2024 (Thursday)

आज से शुरू हो गए UPSSSC VDO भर्ती के लिए आवेदन, जानें कैसे करना है आवेदन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती नोटफिकेशन के मुताबिक,  उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग में VDO पद (UPSSSC VDO Recruitment 2023) पर कुल 1,438 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी। यूपी वीडीओ भर्ती (UPSSSC VDO Recruitment 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 23 मई, 2023 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC VDO भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से 12 जून तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

बता दें कि VDO एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करने की अंतिम तारीख 19 जून, 2023 है। इसके बाद आयोग मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET 2022) में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर परीक्षा होगी। इस भर्ती के लिए सभी वर्ग के आवेदकों के लिए परीक्षा शुल्क 25 रुपये देना होगा।

अन्य डिटेल

उम्मीदवार पीईटी 2022 रजिस्ट्रेशन नंबर, पीईटी 2022 नंबर, उम्मीदवार का नाम, पिता / पति का नाम, लिंग, जन्म तिथि, कैटेगरी, मैटेरियल स्टेटस, ईमेल-आईडी और फोन नंबर जैसी जानकारी प्रदान करके यूपीएसएसएससी वीडीओ आवेदन पत्र 2023 भर सकते हैं।

UPSSSC VDO 2023 Application Form: ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके यूपीएसएसएससी वीडीओ 2023 आवेदन पत्र भर सकते हैं।

सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट – uppsc.up.nic.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर UPSSSC VDO application form 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
अब निर्देशानुसार आवेदन पत्र को पूरा करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
फिर सभी डिटेल को क्रॉस-वेरीफाई करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंत में रसीद डाउनलोड करें और भविष्य में जरूरत के लिए यूपीएसएसएससी वीडीओ 2023 आवेदन पत्र का एक प्रिंट कर लें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *