अरविंद केजरीवाल को गोवा पुलिस ने जारी किया समन, इस मामले में पेशी के लिए बुलाया
गोवा पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। पुलिस ने सीएम केजरीवाल को गुरुवार 27 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। गोवा पुलिस की ओर से ये नोटिस 2022 के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सरकारी संपत्ति और सार्वजनिक जगहों पर अवैध रूप से चुनावी पोस्टर चिपकाने और लगाने के मामले में जारी किया गया है। समन के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल को पेरनेम पुलिस के सामने पेश होना होगा।
पूछताछ करने के उचित आधार
पेरनेम पुलिस ने अपने नोटिस में कहा कि मामले की जांच के दौरान सामने आया कि मौजूदा जांच के संबंध में हमारे पास आपसे (अरविंद केजरीवाल) तत्थों और परिस्थितियों की जानकारी लेने के लिए पूछताछ करने के उचित आधार हैं। नोटिस के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल को 27 अप्रैल को सुबह 11 बजे पेरनेम थाने में पेश होने के लिए कहा गया है।
मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं
पेरनेम पुलिस थाने के निरीक्षक दिलीप कुमार हलर्नकर ने ये नोटिस भेजा है। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 (ए) (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर) के तहत पुलिस किसी व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुला सकती है अगर उचित शिकायत या संदेह है कि उसने अपराध किया है। वहीं, इस पूरे मामले पर अरविंद केजरीवाल की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।