छुट्टी के बाद शेयर बाजार में जोश, सेंसेक्स और निफ्टी की मजबूत शुरुआत, बजाज फाइनेंस के स्टाॅक में बंपर में उछाल
महावीर जयंती के उपलक्ष्य में एक दिन छुट्टी के बाद आज शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 171.79 अंक की मजबूती के साथ 59,278.23 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 48.05 अंक की तेजी के साथ 17,446.10 अंक पर पहुंच गया है। आज बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे अधिक तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी का स्टाॅक करीब 3 फीसदी उछलकर 5999 रुपये पर कारोबार कर रहा है। सेंसक्स में शामिल स्टाॅक्स की बात करें तो मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। अगर वैश्विक बाजार की बात करें तो एशियाई बाजारों में निक्केई और हेंगसेंग करीब 1.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं कोस्पी करीब आधे फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिकी शेयर बाजार में 4 दिन की तेजी के बाद गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी50 में शामिल टाॅप 5 गेनर और लूजर