02 November, 2024 (Saturday)

ईरान में नही थम रहा महिलाओं पर जुर्म, हिजाब ना पहनने पर मां- बेटी के सिर पर डाला दही

ईरान में हिजाब नहीं पहनने पर एक मां बेटी पर शख्स ने हमला कर दिया। मां बेटी एक दुकान में खरीदारी करने गई थी। इस दौरान दोनों ने हिजाब नहीं पहना था। लिहाजा वहां मौजूद एक शख्स ने मां बेटी के सिर पर दही डाल दिया। इसके बाद पुलिस ने मां-बेटी को भी गिरफ्तार भी कर लिया।

घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें हिजाब कानून का उल्लंघन करने पर पुलिस ने मां बेटी को ही गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में दबाव बढ़ने पर हमलावर को भी अशांति फैलाने के आरोप में पुलिस ने पकड़ लिया है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा कि हिजाब पहनना हर महिला के लिए कानूनन जरूरी है। उन्होंने कहा- यह देश के कानून का अनिवार्य हिस्सा है। मगर जो लोग हिजाब में विश्वास नहीं करते, उनको इस बारे में समझने की जरूरत है। क्योंकि कानून का पालन होना आवश्यक है। इससे पहले ईरान के चीफ जस्टिस घोलम होसैन मोहसेनी ने भी आदेश दिया था कि किसी भी सार्वजनिक जगह पर यदि महिलाएं हिजाब के बगैर नजर आती हैं तो उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लंबे समय से चल रहा है हिजाब के खिलाफ आंदोलन

ईरान में सितंबर 2022 से ही हिजाब के खिलाफ महिलाएं आंदोलन कर रही हैं। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में कई बार हिंसक झड़प भी हो चुकी है और सैकड़ों लोग हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मारे जा चुके हैं। पहली मौत 22 साल की युवती महिसा अमीनी की हुई थी, जिसे पुलिस ने हिजाब नहीं पहनने पर हिरासत में ले लिया था। पुलिस हिरासत में अमीनी की मौत हो जाने के बाद ईरान की महिलाएं भड़क गई थी और उसके बाद सड़क पर राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया था। ईरान की महिलाओं ने सड़कों पर अपने हिजाब को जलाकर होली बनाई थी। आंदोलन बहुत व्यापक हो चुका था और इसे अंतरराष्ट्रीय समर्थन भी मिल रहा था। मगर ईरान की सरकार ने कई आंदोलनकारियों को फांसी पर लटका कर इसे दबा दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *