बसपा अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में सेक्टर और मंडल प्रभारियों में किया व्यापक फेरबदल
उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में पार्टी का अपेक्षित प्रदर्शन नहीं मिल पाने के बाद संगठनात्मक फेरबदल करते हुए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सेक्टर और मंडल स्तर पर भी व्यापक बदलाव किए है। कुछ वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव करने के अलावा अन्य राज्यों में लगाए गए कार्यकर्ताओं को वर्ष 2022 की तैयारी में जुटने के लिए बुला लिया गया है।
जारी सूची के अनुसार लखनऊ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी भीमराव अंबेडकर को प्रयागराज मंडल की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं विधान परिषद सदस्य अतरसिंह राव को मध्य प्रदेश से बुलाकर मेरठ मंडल में लगा दिया गया है। कई जिलों में भी काडर के लोगों को जिम्मेदारी सौंप मायावती ने विश्वसनीय टीम तैयार करनी शुरू दी है।
सूत्रों का कहना है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान आधा दर्जन विधायकों की बगावत से आहत बसपा प्रमुख अब काडर को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है। साथ ही सोशल इंजीनियरिंग सुधारने का काम किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष पद से मुनकाद अली को हटाकर बसपा ने दलित अतिपिछड़ा समीकरण को मजबूती देने की रणनीति पर काम आरंभ किया है।
हालिया बदलाव में लखनऊ मंडल में मुख्य सेक्टर प्रभारी अशोक सिद्धार्थ के साथ डा. राजकुमार कुरील, नौशाद अली, विनोद भारती व विनय कश्यप को लगाया गया है। मीरजापुर मंडल में भीमराव अंबेडकर के साथ अशोक कुमार गौतम, अमरेंद्र बहादुर पासी, गुड्डू राम व सुबोध राम और प्रयागराज मंडल में भीमराव अंबेडकर के साथ अशोक कुमार गौतम, अमरेंद्र बहादुर पासी, दीपचंद गौतम व जगन्नाथ पाल को लगाया है। मेरठ मंडल में अतर सिंह राव व प्रदीप जाटव के साथ सतपाल सेतला व सोहनवीर जाटव को जिम्मेदारी सौंपी है।
इसके अलावा लखनऊ जिला में गंगाराम गौतम, शैलेंद्र गौतम व रामनाथ रावत, रायबरेली में हरीश सैलानी, बीडी सुमन व विजय गौतम, हरदोई में रणधीर बहादुर, मेवालाल वर्मा व राकेश गौतम, सीतापुर में चंद्रिका प्रसाद गौतम, राममूर्ति मधुकर व सोवरन गौतम, लखीमपुर खीरी में उमाशंकर गौतम व अमरीेश गौतम तथा उन्नाव में सुशील कुसार मुन्ना व ओमप्रकाश गौतम संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। अन्य मंडलों में भी जल्द फेरबदल की संभावना जतायी जा रही है।