भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58 हजार के करीब, निफ्टी में भी मामूली मजबूती
भारतीय शेयर बाजार की आज सपाट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में लाल और हरे निशान में आ-जा रहा है। शुरुआती 5 मिनट के कारोबार के बाद बीएसई सेंसक्स 20.48 अंक की मजबूती के साथ 58,258.33 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 0.80 अंक की मामूली तेजी के साथ 17,153.50 अंक पर कारोबार कर रहा है। अगर सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर नजर डालें तो बैंकिंग शेयरों में आज भी दबाव देखने को मिल रहा है। आज दूसरे दिन टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 50 में भी मिला-जुला रुख है। निफ्टी में 24 शेयर हरे निशान में और 24 लाल निशान में कारोबार कर रहें हैं। वहीं, 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। आज जिन इंडेक्स में मजबूती देखने को मिल रही है, उनमें आईटी स्टॉक्स शामिल हैं। आपको बता दें कि अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक डूबने का असर बीते दो दिनों से दुनियाभर के बाजारों में देखने को मिल रहा है। इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। आज अडाणी ग्रुप के सभी 10 कंपनियों के स्टॉक्स लाल निशान में कारोबार कर रहें हैं।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी की चाल
वोलैटिलिटी भरे बाजार में टॉप 5 गेनर और लूजर