26 November, 2024 (Tuesday)

नहीं बदली RCB की बुरी किस्मत, क्या हैं नॉकआउट के समीकरण; जानें Points Table का हाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम सबसे दुर्भाग्यशाली टीमों में से एक रही है। इस टीम के पास हमेशा स्टार खिलाड़ियों का जखीरा रहा लेकिन 2008 से 2022 तक एक बार भी टीम खिताब नहीं जीत सकी। ऐसा ही कुछ महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण में भी देखने को मिल रहा है। आरसीबी ने यहां भी एक शानदार टीम बनाई। लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना कप्तान बनीं। उनके अलावा भारतीय स्टार ऋचा घोष, रेणुका ठाकुर भी इस टीम का हिस्सा बनीं। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई स्टार एलिस पेरी, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन भी इस टीम का हिस्सा हैं। पर नतीजा नहीं बदल सका टीम लगातार पांच शुरुआती मुकाबले हार गई।

अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो आरसीबी का खाता भी नहीं खुला है। टीम को अपने शुरुआती पांचों मुकाबले गंवाने पड़े हैं। इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में हर टीम को 8-8 मुकाबले खेलने हैं। इस लिहाज से आरसीबी की अब फाइनल या एलिमिनेटर तक में जाने की राह मुश्किल हो गई है। वहीं हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस चार मुकाबले खेलकर अजेय है और टॉप पर काबिज है। इसके अलावा वर्ल्ड चैंपियन कप्तान मेग लैनिंग की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स भी चार जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। स्मृति मंधाना की टीम जहां खाता भी नहीं खोल पाई है, वहीं स्नेह राणा की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स को 4 मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत मिली है।

पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

मुंबई इंडियंस अपने चारों मैच जीतकर 8 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। तो पांच में से चार मैच जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स के भी 8 पॉइंट्स हैं और वह दूसरे स्थान पर है। यूपी वॉरियर्स ने 4 में से दो मैच जीते हैं तो दो में उसे हार मिली है। दीप्ति शर्मा की यह टीम 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा गुजरात जायंट्स ने सिर्फ 4 में से एक मैच जीता है 2 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। सभी पांचों मैच हारने वाली सबसे बड़ी मानी जाने वाली आरसीबी की टीम बिना खाता खोले आखिरी यानी पांचवें स्थान पर है। अब आरसीबी को अपना अगला मैच 15 मार्च को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेलना है। देखना होगा यहां टीम का खाता खुलता है या फिर यह अंतिम मौका गंवाकर टीम नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो जाएगी।

 

 

क्या हैं नॉकआउट के समीकरण?

अब अगर नॉकआउट के समीकरण की बात करें तो आपको पहले बता दें कि इस लीग का फॉर्मेट ऐसा है कि, इसमें लीग स्टेज के अंत में पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं नंबर दो और नंबर तीन पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। इस मैच की विजेता टीम टॉप पर रहने वाली टीम के साथ 26 मार्च को फाइनल में भिड़ेगी। यानी ताजा स्थिति को देखते हुए मुंबई और दिल्ली काफी मजबूत स्थिति में लग रहे हैं। उधर तीसरे स्थान के लिए यूपी और गुजरात में लड़ाई है। अगर आरसीबी अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीत जाती है और उधर यूपी बाकी चार में से एक मैच जीतती है और गुजरात चार में से दो जीतती है तो तीनों टीमों 6-6 अंक पर आ जाएंगी। वहां नेट रन रेट के हिसाब से फैसला होगा। वरना अगर आरसीबी अगला मुकाबला हारती है तो उसकी उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *