26 November, 2024 (Tuesday)

पाकिस्तान में टैक्स चुकाओ, तब कब्र में जाओ…Video में देखें आज कैसे हैं वहां हालात

नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। यह मुल्क न सिर्फ आर्थिक तबाही से जूझ रहा है, बल्कि सियासी तौर पर भी इसे लकवा मार चुका है, और आतंकवादियों के ताजे हमले ने कंगाली में आटा गीला कर दिया है। गृह युद्ध के दरवाजे पर खड़ी पाकिस्तानी आवाम महंगाई के बाद अब शहबाज सरकार के नए टैक्स से बेहाल है। खाने-पीने की चीजों के दाम भी आम लोगों की पहुंच से बाहर हो चुके हैं, और अब कब्रितान में भी टैक्स लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा है।

सोमवार को बंद रहा पूरा पाकिस्तान

पाकिस्तान में सोमवार को कराची, लाहौर, इस्लामाबाद रावलपिंडी, पेशावर समेत पाकिस्तान के सारे शहरों में बाजार-दुकानें बंद कर दी गईं। बेतहाशा महंगाई के विरोध में ये तालाबंदी की गई, दुकानदारों ने खुद अपनी दुकानें बंद कर दी। बड़ी बात ये है कि कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक ने ये बंद बुलाया था और शहबाज सरकार इसके आगे पूरी तरह सरेंडर दिखी। शहबाज सरकार अवाम से सुबह से रात तक जोंक की तरह टैक्स चूस रही है। बिजली पर सब्सिडी खत्म, LPG सब्सिडी खत्म, पेट्रोल-डीजल पर डबल टैक्स, खाने की चीजों पर टैक्स, शादी पर टैक्स, शादी हॉल पर, यहां तक कि मरने के बाद भी टैक्स लग रहा है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *