शेयर बाजार ने भारी गिरावट के साथ शुरू किया कारोबार, आज योगी सरकार भरेगी बाजार की चाबी?
आज सेंसेक्स में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। 292 अंको की गिरावट के साथ सेंसेक्स 60,380 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 81 अंक लुढ़ककर 18,663 पर कारोबार शुरू किया है। बता दें, आज बाजार में यूपी में पेश होने वाले बजट का असर देखने को भी मिलेगा। कल बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 18.82 अंक टूटकर 60,672.72 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 17.90 अंक लुढ़कर 17,826.70 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल आज जिन शेयरों में बिवकाली रही उनमें एसबीआई, मारुति, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस और टेक महिंद्रा प्रमुख रहें। निफ्टी में शामिल 50 में से 30 शेयरों में तेजी और 20 में गिरावट देखने को मिली। आपको बता दें कि एशियाई बाजारों में मिलेजुले रूख और एचडीएफसीए एचडीएफसी बैंक के शेयरों में लिवाली के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले थे।
बीएसई का सेंसेक्स मजबूत शुरुआत करते हुए 159.54 अंक चढ़कर 60,851.08 अंक पर खुला था। वहीं, निफ्टी 61.25 अंक बढ़कर 17,905.85 पर था। सेंसेक्स में एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पॉवर ग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, एचडीएफसी तथा एचडीएफसी बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयर थे। वैश्विक बाजार में एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया और चीन लाभ में खुले थे जबकि हांगकांग और जापान नुकसान में थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद थे।