24 November, 2024 (Sunday)

जारी हुए रीट मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

राजस्थान रीट मेंस एग्जाम(राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा) के एडमिट कार्ड को RSMSSB की तरफ से रिलीज कर दिया गया है। कैंडिडेट्स को बताया जाता है कि एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in या rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने-अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

एग्जाम डिटेल

नोटिस के मुताबिक लेवल 1 (कक्षा 1-5 शिक्षक) पदों के लिए परीक्षा 25 फरवरी को एक ही शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं, लेवल- 2 (कक्षा 6-8) के शिक्षकों की परीक्षा 25 फरवरी, 26 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी और 1 मार्च को दो शिफ्टों में – सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

डायरेक्ट लिंक से करें डानलोड

ऐसे  करें डाउनलोड 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद कैंडिडेट्स होमपेज पर एडमिट कार्ड टैब पर जाएं।
  • फिर आप RSMSSB teacher recruitment exam admit card for primary or upper primary वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मांगी गई लॉगिन डिटेल्स को दर्ज करें और सबमिट कर दें।
  • आखिरी में आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और एक हार्ड कॉपी भी निकलवा लें।

कैंडिडेट्स इस बात का खास ध्यान रखें कि वे परीक्षा के दिन अपने प्रवेश पत्र को साथ ले जाना न भूलें। बिना एडमिट कार्ड के कैंडिडेट्स को एग्जाम  सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *