बुलंदशहर गैंगरेप पीड़ित किशोरी की दिल्ली के RML अस्पताल में मौत
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रेप पीड़िता किशोरी की मंगलवार शाम को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो गई।पीड़िता ने मंगलवार को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
किशोरी के परिजनों के अनुसार, उसे 80 फीसदी तक जली हुई हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराने के लिए दिल्ली लाया गया था, लेकिन यहां पर बेड नहीं मिलने के कारण उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, अनूपशहर इलाके में गैंगरेप पीड़िता को न्याय नहीं मिलने से उसके आत्महत्या की कोशिश का मामला तूल पकड़ने लगा है और इसकी जांच कर रहे दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की जांच कर रहे थे दारोगा विजय राठी को सस्पेंड कर अनूपशहर के प्रभारी निरीक्षक एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की भूमिका की जांच कराने के आदेश दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा कि दुष्कर्म पीड़िता ने जिस स्थान पर आत्महत्या की कोशिश की वहां से एक डेढ़ पेज का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग की भी जांच कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रभारी निरीक्षक और पुलिस क्षेत्राधिकारी की भूमिका की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक क्राइम शिवराम यादव को जांच अधिकारी बनाया गया है। जांच अधिकारी से अपनी जांच रिपोर्ट दो दिन में देने को कहा गया है। दूसरी ओर दुष्कर्म पीड़िता की आत्महत्या की कोशिश एवं सुसाइड नोट बरामद होने के मामले में मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज हुई है जिसमें दुष्कर्म करने वाले युवक और उसके परिजनों को नामजद किया गया है।