SGPGIMS में निकली नौकरियों की भरमार, ये रही जरूरी डिटेल
मेडिकल क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिए शानदार मौका है। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस), लखनऊ ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। मेडिकल कॉलेज ने 1974 स्टाफ नर्स रिक्तियों के लिए ये भर्ती निकाली है। जो इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि ऑनलाइन एप्लीकेशन की अंतिम तारीख 1 मार्च है। SGPGIMS 22 मार्च को स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा आयोजित करवाएगी।
SGPGIMS recruitment 2023 के लिए वैकेंसी डिटेल
स्टाफ नर्सों के लिए कुल-1974 पद
SGPGIMS recruitment 2023 के लिए उम्र सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
SGPGIMS recruitment 2023 के लिए एप्लीकेशन फीस
इन पदो के लिए यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यू उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 708 रुपये है।
SGPGIMS recruitment 2023 के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इन पदों पर अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को भारतीय नर्सिंग काउंसिल / मेडिकल फैकल्टी से किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग (4 वर्षीय कोर्स) पास होना चाहिए।
या
इन पदों पर अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को बी.एससी होना चाहिए। नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) (2 वर्षीय कोर्स) राज्य / भारत नर्सिंग काउंसिल में नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत हो।
या फिर
इन पदों पर अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड या परिषद से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा होना चाहिए। उल्लिखित शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने के बाद न्यूनतम 50 बिस्तर वाले अस्पताल में दो साल का अनुभव। राज्य / भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड हो।