Ind vs Aus: कोविड-19 से बिगड़े हालात, एयरलिफ्ट करके सिडनी लाए गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को अगले कुछ दिनों में वनडे सीरीज की शुरुआत करनी है। इसके बाद ये दोनों टीमें टी-20 सीरीज और फिर टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस ने गंभीर रूप ले लिया है, जिससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को एडिलेड से न्यू साउथ वेल्स में सुरक्षित स्थान पर एयरलिफ्ट किया, जिससे कि आगामी सीरीज पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ सके।
दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 से बिगड़े हालात के चलते पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड और तस्मानिया ने सोमवार से ही दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से लगने वाली अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अपने सफेद गेंद, टेस्ट मैच और ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाडि़यों को सुरक्षित निकालते हुए एडिलेड से सिडनी पहुंचाया। इस सीरीज में 300 मिलियन डॉलर (16 अरब रुपये) दांव पर लगे हैं।
एक क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 24 घंटे में अपने खिलाड़ियों, कोचों और प्रशासकों को एयरलिफ्ट किया है। जिससे की पुरुष टीम का घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभावित नहीं हो सके। सीए के अंतरिम प्रमुख एक्जीक्यूटिव निक हॉक्ले ने सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का धन्यवाद किया है, जिन्हें अपना यात्रा कार्यक्रम अचानक से बदलना पड़ा।
कप्तान टिम पेन और मैथ्यू वेड (तस्मानिया), मार्नस लाबुशाने, जो बर्न्स, माइकल नेसेर और मिशेल स्वेप्सन (क्वींसलैंड), कैमरन ग्रीन (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया) और ट्रेविस हेड और केन रिचर्डसन (दक्षिण ऑस्ट्रेलिया) वे खिलाड़ी हैं, जिन्हें तय कार्यक्रम से पहले ही चार्टर्ड प्लेन से सिडनी लाया गया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह इस सीरीज के लिए सभी संभावनाओं को टटोलेंगे। हमारी टीमें करीब से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जरूरी योजनाओं को लागू करने पर विचार कर रही हैं। तय कार्यक्रम के लिए हमारे कोच और स्टाफ इसके लिए तैयार हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि हम पूरी स्थिति का बारीकी से आकलन कर रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि हम पूरी तरह कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए सुरक्षित माहौल में इस सीरीज का सफल आयोजन करेंगे।