जम्मू-कश्मीर में CBI की बड़ी कार्रवाई, 36 जगहों पर डाली रेड
सीबीआई (CBI) ने जम्मू-कश्मीर में बड़ी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों के 37 जगहों पर रेड डाली है। सीबीआई ने वित्तीय लेखा सहायक पेपर लीक मामले में जम्मू क्षेत्र के 6 जिलों के 37 ठिकानों पर की छापेमारी की है। सीबीआई छापेमारी में अब तक किसी की गिरफ्तारी की खबर सामने नहीं आई है। फिलहाल सीबीई की जांच जारी है।
वित्त विभाग की ओर से पिछले साल मार्च के पहले सप्ताह यानी 6 मार्च को यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके नतीजे 21 अप्रैल को आए थे। परीक्षा के नतीजे आने के बाद अनियमितताएं पाई गई थीं। नतीजों में सबसे ज्यादा ज्यादा, कठुआ और अन्य जिलों के कैंडिडेट का चयन हुआ था। इसके बाद इसमें गड़बड़ी की आशंका के मद्देजनर सीबीआई ने मामले में जांच शुरू की है।
इससे पहले सीबीआई 31 जनवरी को पेपर लीक मामले में हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, यूपी, हरियाणा सहित 7 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 50 स्थानों पर तलाशी ली थी। ये छापेमारी हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद के लिए लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्रों के लीक होने से जुड़े दो मामलों की जांच को लेकर की गई थी।