एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के इंजन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
अबू धाबी से कालीकट जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के एक इंजन में आग लग गई। इसके बाद फ्लाइट को वापस अबू धाबी एयरपोर्ट पर लैंड कराई गई। विमान को सभी यात्रियों के साथ सुरक्षित लैंड करा लिया गया है। यह जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से दी गई है। वहीं, डीजीसीए ने भी घटना की पुष्टि की है।
DGCA ने एक बयान जारी कर कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के B737-800 VT-AYC ऑपरेटिंग फ्लाइट IX 348 (अबू धाबी-कालीकट) के एक नंबर इंजन में टेकऑफ के दौरान आग लग गई। उस वक्त विमान 1000 फीट की ऊंचाई पर था। इसके बाद विमान को सुरक्षित अबू धाबी में लैंड कराया गया।
इससे पहले रविवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह से आ रही उड़ान को कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को आपात स्थिति में उतराना पड़ा। शक था कि विमान के हाइड्रोलिक ने काम करना बंद कर दिया था। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटिड (सीआईएएल) के एक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार रात आठ बजकर चार मिनट पर एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया और विमान रात आठ बजकर 26 मिनट पर सुरक्षित रूप से उतर गया।