05 April, 2025 (Saturday)

Airtel 5G Plus सेवा अब इन शहरों में हुई शुरू, जानिए इनके नाम

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Bharti Airtel लगातार देश में अपने 5G नेटवर्क का विस्तार करता जा रहा है। एयरटेल ने अब जम्मू कश्मीर के 7 शहरों में अपनी 5जी सेवाएँ शुरू कर दी है। गौरतलब है जम्मू कश्मीर के निवासियों को 4G सेवा बहुत लंबे समय इंतज़ार के बाद मिली थी लेकिन अब 5G सेवा उन्हें देश के अन्य शहरों के साथ ही मिलनी शुरू हो गयी है।

एयरटेल की 5G सेवा जम्मू कश्मीर के किन राज्यों में पहुंची

एयरटेल की 5G सेवा Airtel 5G Plus अब जम्मू कश्मीर के सांबा, कठुआ, उधमपुर, अखनूर, कुपवाड़ा, लखनपुर और खौर जैसे शहरों में शुरू हो चुकी है। अन्य शहरों के समान जम्मू कश्मीर में भी कंपनी के ग्राहक एयरटेल 5जी प्लस सेवा का लाभ बिना किसी अतिरिक्त रिचार्ज कराये ले सकते हैं। हालांकि यह तब तक लागू ही रहेगा जब तक कि 5जी रोल आउट देश में व्यापक स्तर पर नहीं हो जाता। फिलहाल ग्राहकों को वर्तमान में चल रहे अपने 4जी प्लान में ही एयरटेल 5जी सेवा मिलेगी।

अब जम्मू कश्मीर के इन शहरों के यूजर्स भी मौजूदा 4जी स्पीड की तुलना में 20 से 30 गुना तेज गति का 5जी नेटवर्क का अनुभव ले सकेंगे। यूजर्स अब सुपर फास्ट स्पीड के जरिये हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो को तुरंत अपलोड करने जैसे काम कर सकेंगे।

5G के लिए नया सिम नहीं लेना पड़ेगा

अन्य शहरों के समान जम्मू कश्मीर के ग्राहकों को भी 5जी के लिए एयरटेल का नया सिम नहीं लेना पड़ेगा।

Airtel का 5G नेटवर्क अब कहां कहां उपलब्ध है

Airtel 5G Plus सेवा अब दिल्ली,नोएडा, गुरुग्राम, देहरादून, अगरतला, नोएडा, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद, जयपुर,उदयपुर, पुणे, विजाग, लखनऊ, श्रीनगर, शिमला, हैदराबाद, पुणे, पटना, नागपुर, मेरठ, गांधीनगर, जम्मू, मुंबई, चेन्नई, इंफाल, बेंगलुरु, इंदौर, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, अहमदाबाद, नागपुर, वाराणसी, कानपुर, पानीपत, गुवाहाटी, प्रयागराज, रांची, जमशेदपुर, भागलपुर, बोधगया, आगरा, मुजफ्फरपुर, कोच्चि, भुवनेश्वर, कटक, गोरखपुर, राउरकेला, हिसार, रोहतक और कोटा जैसे शहरों में उपलब्ध हो चुका है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *