अजमेर शरीफ दरगाह की उर्स में चढ़ाने के लिए PM मोदी ने भेजी चादर, ट्वीट कर कही ये बात
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर चढ़ाने के लिए मंगलवार को अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी और अन्य को एक चादर सौंपी है। बता दें कि ये उर्स सूफी संतों में से एक चिश्ती की पुण्यतिथि पर आयोजित किया जाता है। उन्हें ‘गरीब नवाज’ के रूप में भी जाना जाता है। उर्स के दौरान यहां काफी भीड़ जुटती है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘अजमेर शरीफ दरगाह में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर पेश करने के लिए चादर सौंपी।’ बता दें कि पीएम मोदी हर साल इस आयोजन के लिए एक पारंपरिक चढ़ावे के तौर पर चादर चढ़ाते रहे हैं।
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान ने ये जानकारी दी है कि मोर्चा अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दी गई चादर चढ़ाने के लिए बुधवार को अजमेर जाएंगे। हुसैन ने ये भी बताया कि पीएम मोदी ने ये चादर देश की खुशहाली की कामना करके दी है।