24 November, 2024 (Sunday)

सांबा से जम्मू पहुंची राहुल की यात्रा, कश्मीरी पंडितों के डेलीगेशन से करेंगे मुलाकात

जम्मू: कड़ी सुरक्षा के बीच राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सांबा से जम्मू पहुंच गई है। राहुल गांधी इस वक्त कई लेयर की सुरक्षा में यात्रा कर रहे हैं। दो दिन पहले जम्मू में हुए ब्लास्ट के बाद राहुल की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। उनके चारों तरफ सुरक्षा बलों के जवानों का घेरा है और आसपास केवल उनके जानने वाले लोगों को ही जाने दिया जा रहा है। राहुल जम्मू में ब्रेक के दौरान कश्मीरी पंडितों और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से आए सिख और कश्मीरी पंडित शरणार्थियों से भी मिलेंगे। इसके अलावा वो यहां रैली को भी संबोधित करेंगे

यात्रा के अंत में श्रीनगर में तिरंगा फहराएंगे राहुल

वहीं, आपको बता दें कि राहुल गांधी 30 जनवरी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन पर श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस मौके पर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए देश के सभी राज्यों में स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यालयों में भी तिरंगा फहराया जाएगा।

rahul gandhi

 

कांग्रेस के महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने कहा कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी। यह यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरने के दौरान 3,970 किलोमीटर तय करने के बाद समाप्त होगी। के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा को लाखों लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और इसने देश के नागरिकों के बीच राहुल गांधी के प्रेम और एकता के संदेश को फैलाया है। समाज के सभी वर्गों के जबरदस्त समर्थन और लोगों की हार्दिक भागीदारी ने इसे एक ऐतिहासिक यात्रा और भारतीय राजनीति में निर्णायक बना दिया है।’’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *