बहराइच : दिल्ली जा रही 3.30 करोड़ की स्मैक जब्त, तीन नेपाली तस्कर गिरफ्तार
नेपाल सीमा स्थित रुपईडीहा में एसएसबी की 42वीं वाहनी के जवानों व पुलिस ने करोड़ो रुपये का नशीला पदार्थ बरामद किया। तीन नेपाली तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर बरामद नशे की खेप को दिल्ली ले जाने की फिराक में थे। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि सीमावर्ती एसेंबली स्कूल के पीछे तीन संदिग्ध नेपाली युवकों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी। सूचना पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा गया। थानाध्यक्ष को देखकर सभी नेपाल की ओर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो करोड़ 60 लाख रुपये की हिरोइन बरामद हुई। एसएसबी की 42 वी वाहनी के जवानों ने 70 लाख की हिरोइन के साथ नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया।
आरोपितों की पहचान कल्लू पुत्र मेराज, पवन कुमार पुत्र बाबूलाल व रोहितचंद्र ठाकुरी पुत्र ओम प्रकाश ठाकुरी निवासीगण वर्दिया नेपाल के रूप में हुई है। पकड़े गए तीनों तस्करों ने बड़े थोक कारोबारियों के नाम बताए हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि जवानों ने गश्त के दौरान सीमा से सटे इलाके से सफलता मिली। गश्त के दौरान मुख्य आरक्षी संजय जायसवाल, सहायक आरक्षी रूपेश ओरान, प्रवीण सीआर व रुपईडीहा एसआइ संतोष यादव, आरक्षी मनोज कुमार गौड़ व प्रतीक वर्मा शामिल रहे।