23 November, 2024 (Saturday)

अब पाकिस्तानी ही शहबाज शरीफ को दे रहे नसीहत- ‘नरेंद्र मोदी को ‘इस्लामिक विरोधी’ कहने से पहले दो बार सोचें’

पाकिस्तान के लोग देश की हालत से इतने तंग आ चुके हैं कि अपनी सरकारों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने वीडियो शेयर कर रहे हैं। पाकिस्तान में पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शाहबाज शरीफ के हालिया बयान का जवाब बताया जा रहा है। पाक पीएम शहबाज ने कहा था कि ‘भारत में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है।’

शहबाज के बयान से पाकिस्तानी सहमत नहीं

भारत में अल्पसंख्यकों के लिए ‘चिंता व्यक्त करने’ वाले शहबाज के बयान से भारतीयों की बात तो दूर खुद पाकिस्तानी भी सहमत नहीं हैं। पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अगली बार नरेंद्र मोदी को ‘इस्लामिक विरोधी’ कहने से पहले दो बार सोचें।’ वीडियो में मोदी एक भारतीय न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में इस्लाम पर अपने विचार रखते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो तब का है जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

‘मैं इस्लामिक विचारधारा के खिलाफ नहीं हूं’

वीडियो में नरेंद्र मोदी कहते हैं, ‘मैं इस्लामिक विचारधारा के खिलाफ नहीं हूं…बिल्कुल नहीं। अगर कोई हिंदू इस्लाम के खिलाफ है, तो वह हिंदू नहीं है। क्योंकि हिंदू ने सिखाया है कि सभी धर्म समान हैं।’ इससे पहले पीएम मोदी का एक और वीडियो पाकिस्तानियों ने शेयर किया था। इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि ‘हमने पाकिस्तान को कटोरी लेकर दुनिया भर में घूमने पर मजबूर कर दिया।’ इस वीडियो को पीटीआई के एक नेता ने शेयर किया था लेकिन जब पता चला कि यह वीडियो 2019 का है, जब इमरान खान पाकिस्तान की सत्ता में थे तो वह खुद ही ट्रोल हो गए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *