हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 245 अंक उछला, निफ्टी 18,000 के पार निकला
हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 245.56 अंक उछलकर 60,506.74 अंक पर पहुंच गया है। निफ्टी भी एक बार फिर 18,000 के पार निकल गया है। एनएसई निफ्टी 76.55 अंक की तेजी के साथ 18,033.15 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल आईटी, बैंकिंग, एफएमसीजी और सीमेंट स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। शानदर रिजल्ट के दम पर एचडीएफसी बैंक के शेयर में करीब 1.30 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा रिलायंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई, मारुति और आईटीसी में अच्छी तेजी है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 शेयरों में तेजी और सिर्फ 2 में गिरावट देखने को मिल रही है।