शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 262 अंक टूटकर 59,695 पर पहुंचा, निफ्टी भी लुढ़का
शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। हल्की गिरावट के साथ खुलने के बाद बाजार में गिरावट बढ़ गई है। 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 262.49 अंक टूटकर 59,695.54 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 61.15 अंक लुढ़ककर 17,797.05 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में आज बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी , एनर्जी, इंफ्रा सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। वहीं, मेटल्स, रियल एस्टेट और मीडिया सेक्टर के शेयरों में तेजी है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 शेयरों में तेजी के साथ तो 19 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में 28 शेयर तेजी के साथ तो 22 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बाजार में रही थी लगातार तीसरे दिन गिरावट