Rakhi Sawant ने बदनामी की वजह से 7 महीने तक छिपाई अपनी शादी, पति आदिल दुर्रानी की खोली पोल



ड्रामा क्वीन Rakhi Sawant ने अपनी शादी की तस्वीरों के साथ इसकी सच्चाई बताते हुए कबूल किया कि उन्होंने जुलाई साल 2022 में बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग ब्याह रचाया था। राखी सावंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक के बाद एक अपने निकाह रजिस्ट्रेशन के दिन की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें दोनों मैरिज रजिस्टर सर्टिफिकेट पर दस्तखत करते दिख रहे हैं। आदिल-राखी के सर्टिफिकेट पर 2 जुलाई 2022 की तारीख दिख रही है। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद अपनी शादी पर राखी ने बात की है और इस राज से पर्दा उठाया कि उन्होंने अपनी शादी को इतने महीनों तक क्यों छिपाया।
एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में Rakhi Sawant ने बताया कि उन्होंने 2 जुलाई को कोर्ट मैरिज के साथ निकाह भी किया था। लेकिन उस वक्त आदिल ने इस शादी को जगजाहिर करने से रोक दिया था। जिस वजह से उन्होंने शादी को सबसे छिपाकर रखा। राखी ने बताया कि आदिल को लगता था कि अगर लोगों को इस शादी के बारे में पता चल जाएगा तो उसे अपनी बहन के लिए लड़का ढूंढने में दिक्कत होगी। इसके अलावा राखी ने अपनी पहली शादी पर भी खुलकर बात की। राखी के पहले पति का नाम रितेश था, जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि अगर वह रितेश के साथ रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नहीं गई होती तो कभी सच नहीं जान पातीं।