25 November, 2024 (Monday)

Share Market: ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स, 44000 के पास कर रहा है कारोबार

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों तथा कोविड-19 के टीके से संबंधित सकारात्मक खबरों से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी नयी ऊंचाई पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 274.66 अंक या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,912.64 अंक पर पहुंच गया। यह इसका नया उच्चस्तर है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 74.45 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,854.70 अंक के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर चार प्रतिशत चढ़ गया। भारती एयरटेल, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, इन्फोसिस, बजाज ऑटो, आईटीसी, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।

कल बंद था शेयर बाजार
बीएसई और एनएसई सोमवार (16 नवंबर) को ‘दिवाली बालीप्रतिपदा’ के अवसर पर बंद थे। वहीं शेयर बाजार में शनिवार को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। तेल व गैस और बैंकिग स्टॉक्स में तेजी ही बाजार में चौतरफा तेजी के कारण रहे। संवत 2077 के पहले कारोबारी दिन में सेंसेक्स 195 चढ़कर 43,638 अंक (0.45%) पर बंद हुआ। निफ्टी भी 60 अंक चढ़कर 12,780 पर बंद हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *