बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को लाइव चैट में मिली जान से मारने की धमकी
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से वापसी करने वाले बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को जान से मारने की धमकी मिली है। फेसबुक लाइव के दौरान बांग्लादेशी ऑलराउंडर को यह धमकी दी गई है। गौरतलब है कि हाल ही में शाकिब काली पूजा करने के लिए कोलकाता पहुंचे थे। इसी वजह से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
मोहसिन तालुकतार नाम के एक शख्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव वीडियो के दौरान शकिब को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने अपना गुस्सा इस क्रिकेटर पर निकाला और इस दौरान बेहद भद्दे भाषा का प्रयोग किया। शाकिब को सोशल मीडिया पर अपशब्द कहने के साथ जान से मारने की घमकी दी।
अपनी पहचान बताते हुए मोहसिन ने कहा कि अगर उनको इस खिलाड़ी की जान लेने के लिए ढाका जाना पड़ा तो वह वहां भी जा सकते हैं। सोमवार 16 नवंबर को एक बार फिर लाइव करते हुए इस शख्स ने शाकिब अल हसन को पूरे देश से माफी मांगने के लिए कहा।
मोहसिन ने वीडियो में इस यह भी साफ किया कि वह इसे अपनी मर्जी से बना रहे हैं ना कि किसी के दबाव में आकर। एक दूसरे वीडियो में इस शख्स ने कहा कि वह शाकिब को मौका देना चाहते हैं ताकि वो बाकी देश के सभी स्टार की तरह सही रास्ते पर आ जाएं। फेसबुक से रिपोर्ट किए जाने तक दोनों वीडियो चलते रहे, इसके बाद इसे हटा दिया गया।
Additional Deputy Commissioner सियाहेट के बीएम अशरफ उल्लाह ताहेर ने कहा, वीडियो के लिंक को साइबर सेल को सौंप दिया गया है। हमने वीडियो को लेकर तुरंत ही जांच शुरू कर दी है। इसके खिलाफ जल्दी ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।