Reliance Jio ने एक साथ 11 शहरों में शुरू की 5G सेवा, इन इलाकों में मिलेगी दनादन स्पीड
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio ने घोषणा की है कि वह पूरे भारत में 11 और शहरों में 5G सेवाएं शुरू कर रहा है। टेलीकॉम आपरेटर में आज यानी बुधवार 28 दिसंवर को 5G को लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरार और डेराबस्सी में लॉन्च कर दिया है।
बता दें कि जियो इन शहरों में 5G सेवाओं को रोल आउट करने वाला पहला नेटवर्क भी बन गया है। जियो के एक प्रवक्ता ने कहा कि इन शहरों में जियो यूजर्स को बुधवार से बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 GBPS प्लस स्पीड पर असीमित डाटा का अनुभव करने के लिए जियो वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाएगा। ये शहर महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के साथ-साथ हमारे देश के प्रमुख शिक्षा केंद्र भी हैं।