07 April, 2025 (Monday)

यूपी: आजमगढ़ के इस कारपेंटर ने नैनो कार को बना दिया हेलिकॉप्टर, जानें कितने रुपए हुए खर्च

आजमगढ़: कहते हैं कि हुनर किसी परिचय का मोहताज नहीं होता। यूपी के एक कारपेंटर ने इसी कहावत को सिद्ध करते हुए एक ऐसा कारनामा किया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। कारपेंटर सलमान ने नैनो कार को सड़क पर चलने वाले हेलिकॉप्टर में बदल दिया है। उनके इस कारनामे की इलाके में खूब चर्चा हो रही है। कारपेंटर सलमान ने बताया, ‘हमने सड़क पर चलने वाला एक हेलिकॉप्टर बनाया है। इसे बनाने में करीब 4 महीने लगे और लगभग इसमें 3 लाख रुपए लग गए हैं। इसकी बहुत मांग हो रही है।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने इसे अपने गांव और जिला का नाम रोशन करने के लिए ही बनाया है। हम सरकार और बड़ी कंपनियों से यही चाहते हैं कि वो हमारी मदद करें और हमारे सपने को उड़ाने दें। मेरा सपना है कि भविष्य में मैं एक ऐसा हेलिकॉप्टर बनाऊं जो कि जल, थल और वायु में चले।’

 

 

सलमान की इस क्रिएटिविटी की खूब तारीफ हो रही है और लोग उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं। सलमान कहते हैं कि सरकार अगर उनकी मदद करे तो वो आगे चलकर ऐसी और भी क्रिएटिव चीजें बना सकते हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *