शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, इन शेयरों में कमा सकते हैं मुनाफा
शेयर बाजार में मंगलवार की गिरावट के बाद आज बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। सुबह 09:15 बजे सेंसेक्स 167.39 अंक की बढ़त के साथ 61869.68 पर खुला। निफ्टी 53.30 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 18438.60 पर खुला। लगभग 668 शेयरों में तेजी आई, 250 शेयरों में गिरावट आई और 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
शेयर बाजार में निवेशकों के सेंटिमेंट्स को विदेशी बाजारों की तेजी ने भी प्रभावित किया। अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए। वहीं एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार हुआ। इससे पहले मंगलावार को बीएसई सेंसेक्स 104 अंकों की गिरावट के साथ 61,702 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी भी गिरकर 18,385 पर बंद हुआ था।
विदेशी बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में बीते 4 सत्रों से दिख रहा गिरावट का सिलसिला आज थम गया। आज लगभग सभी अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए। डॉओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 92.2 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 32,849.74 पर, एसएंडपी 500 3.96 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 3,821.62 पर और नैस्डैक कंपोजिट 1.08 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 10,547.11 पर पहुंच गया। जापान के सेंट्रल बैंक के फैसले का असर दूसरे दिन भी निक्केई पर दिखाई दिया और इसमें 225 अंकों की गिराव्ट दर्ज की गई। वहीं दक्षिण कोरिया में कोस्पी भी सपाट बंद हुआ।