इन iPhone पर चलेगा Jio 5G, कंपनी ने जारी की लिस्ट, चेक कीजिये अपने आईफोन का नाम
नई दिल्ली, टेक डेस्क। 5G नेटवर्क जिन शहरों में लॉन्च होते जा रहा है वहां के Android यूजर्स इसका प्रयोग कर पा रहे हैं। लेकिन apple यूजर्स 5G सेवा का अभी तक प्रयोग नहीं कर पा रहे थे। एयरटेल पहले ही अपनी 5जी प्लस सेवा का सपोर्ट iphone के लिए जारी कर चुका है। लेकिन अब रिलायंस जियो ने भी घोषणा की है कि उसकी Jio True 5G सेवा आईफोन के लिए उपलब्ध हो चुकी है।
अब iPhone में चलेगा Jio 5G
iPhone यूजर्स आज 15 दिसंबर से अपने फोन में जियो की 5जी सेवा Jio True 5G का प्रयोग कर सकेंगे। कंपनी ने इस का ओलन करते हुए बकायदा आईफोन के अलग अलग मॉडल की एक लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में मौजूद सभी iPhone में जियो 5G चलेगा।
कौन से हैं वो iPhone
रिलायंस जियो का 5G नेटवर्क आईफोन 12 सीरीज में और उससे ऊपर की आईफोन सीरीज में उपलब्ध रहेगा। इनमें iPhone 12,iPhone 12 mini,iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro max,iPhone 13, iPhone 13 Mini,iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone SE 2022 (3rd Gen), iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के नाम शामिल हैं।
कैसे मिलेगा iPhone में 5G नेटवर्क
- एप्पल ने पिछले दिनों अपने iOS 16 का नया वर्जन iOS 16.2 जारी किया था। इसी अपडेट के जरिये यूजर्स अपने आईफोन में 5G सिग्नल पा सकेंगे। इसलिए अगर आपने अभी तक अपने आईफोन को अपडेट नहीं किया है, तो सबसे पहले इसे ही अपडेट कर लें।
- इसके बाद आप अपने iPhone की सेटिंग्स में जाकर जनरल टैब पर टैप करें।
- अब आपको About पर टैप करना है और फिर यहां आपको Carrier Settings में ।
- फिर यहां मोबाइल डेटा में जाकर आपको वॉइस और डेटा का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपने टैप करना है
- अब आपको ऊपर 3 विकल्प मिलेंगे जिनमें 5G On, 5G Auto और LTE के नाम होंगे। आपको इनमें से 5G Auto का चुनाव करना है। इस ऑप्शन में 5G की अनुपलब्धता के दौरान आपको 4G LTE नेटवर्क मिलता रहेगा।
- इसके साथ ही आपको 5G Standalone मोड को इनेबल करना है।
- इन सबके बाद आप iphone की सेटिंग्स में एक बार फिर जाएँ और वहां बैटरी ऑप्शन पर टैप करें।
- अंत में आपने यहां मौजूद लो पावर मोड को ऑफ कर देना है।
Jio ने कहां कहां शुरू किया 5G नेटवर्क
जियो का 5G नेटवर्क गुजरात के सभी जिलों में उपलब्ध हो चुका है जिसके कारण गुजरात देश का पहला 5G राज्य बन गया है। इसके अलावा जियो की ट्रू 5जी सेवा दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, कोलकाता, बनारस,चेन्नई, हैदराबाद, बंगलुरु और नाथद्वारा (राजस्थान) जैसे स्थानों पर पहुँच चुका है।