घरों में दीप जलायें , दीपोत्सव मनाये : डीएम
*पुलिस प्रशासन द्वारा पहली बार दीपावली पर्व पर गरीबो में भेंट किये गये उपहार की सर्वत्र की जा रही सराहना*
बढनी सिद्धार्थ नगर।
( स्वरूप संवाददाता)
नगर पंचायत बढनी के मालगोदाम तिराहे पर दीपावली पर्व के मद्देनजर ढेबरूआ पुलिस के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में चालीस गरीब परिवारों को डीएम और एसपी के हाथों मिठाई , तेल , दीया आदि युक्त पैकेट वितरित किया गया , पुलिस प्रशासन के द्वारा पहली बार आयोजित उक्त कार्यक्रम की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
प्राप्त खबर के मुताबिक शुक्रवार को कस्बे के मालगोदाम तिराहे पर ढेबरूआ पुलिस के तत्वाधान में दीपावली पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी दीपक मीणा और पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने अपने हाथों से चालीस अत्यंत निर्धनों को दीपावली पर्व मनाने के लिए मिठाई , दीया , तेल , माचिस युक्त एक पैकेट भेंट किया । पुलिस प्रशासन द्वारा इस अनूठे पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम दीपक मीणा ने कहा कि प्रतिबंधित पटाखे का प्रयोग वर्जित है। प्रदूषण मुक्त वातावरण हमारे लिए सुखदायी है।
मा० सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन का पालन करते हुए घरो में दीये जलाये , दीपोत्सव मनाये। कहा कि लाक डाउन खुला हुआ है इसलिए कोरोना के केस बढ़ रहे है ऐसे में सावधानी बरतें जिससे हमारा जीवन सुरक्षित रहे। एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि कोई भी परिवार दीपावली पर्व मनाने से वंचित न रहे इसलिए ऐसे गरीब परिवार के लोगों को मिठाई आदि भेंट कर हम सब स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहे है।
अन्त उक्त अधिकारी द्वय ने नगरवासियो को दीपावली की शुभकामनाएं व्यक्त की।
इस दौरान नगर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार , पंचायत अध्यक्ष निसार अहमद बागी , ईओ राजन कुमार गुप्ता , प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ तहसीलदार सिंह , चौकी प्रभारी बढनी हरि नारायण दीक्षित , भाजपा नेता त्रियुगी नाथ अग्रहरि , भाजपा नेता सुनील अग्रहरि , कन्हैयालाल मित्तल , सभासद संजय जायसवाल , निजाम अहमद , मो इब्राहीम , कृष्ण मोहन गुप्ता , सिद्धार्थ शंकर पाठक , सहित भारी संख्या में व्यापारी और प्रबुद्ध वर्ग के लोग मौजूद रहे।