01 November, 2024 (Friday)

Google Chrome ने पेश किए दो नए मोड, आपके डिवाइस की बैटरी और मैमोरी का रखेगा खास ख्याल

 नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google ने अपने क्रोम डेस्कटॉप वेब ब्राउजर के लिए दो नए परफॉमेंस मोड-मेमोरी सेवर और एनर्जी सेवर की घोषणा की है। नई रिपोर्ट से पता चला है कि Google का सुझाव है कि ये नए मोड यूजर्स को क्रोम की मेमोरी के उपयोग को 30 प्रतिशत तक कम करने और बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद करेंगे। खासकर तब जब डिवाइस की पॉवर कम होगी।

बेहतर सर्फिंग एक्सपीरियंस

मैमोरी-सेविंग मोड के इनएक्टिव टैब को रिमूव करने के परिणामस्वरूप यूजर्स को एक बेहतर सर्फिंग एक्सपीरियंस मिल सकता है। इसके अलावा यूजर्स अपने पीक परफॉर्मेंस को बनाए रखने के लिए जरूरी वेबसाइट्स को मैमोरी-सेविंग-छूट के रूप में नामित कर सकते हैं।

जब क्रोम का इस्तेमाल करने वाले डिवाइस में 20 प्रतिशत की पॉवर कम हो जाती है, तो एनर्जी सेवर मोड बैकग्राउंड एक्टिविटी और एनिमेशन या वीडियो वाले वेबपेज पर विजुअल इफेक्ट को कम करके संभावित बैटरी लाइफ को अधिकतम कर देता है।

नए क्रोम डेस्कटॉप रिलीज M108 पर मिलेंगे फीचर

भले ही यह स्पष्ट नहीं है कि बैटरी का जीवन कितना लंबा हो सकता है, अगर आप अपने चार्जर को भूल जाते हैं तो हर सेकंड मायने रखता है। दोनों नए मोड, जो आज सबसे हालिया क्रोम डेस्कटॉप रिलीज (M108) के साथ शुरू किए जा रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *