काजल और सुरमा लगाने के फायदे जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान, मंगल के साथ शनि दोष भी होता है दूर
आमतौर पर अधिकतर महिलाएं अपनी आंखों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए काजल का या फिर सुरमे का इस्तेमाल करती हैं। वैसे तो आपको आंखों के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, लेकिन सबसे अधिक आंखों में काजल का उपयोग किया जाता है। काजल एक ऐसा आई मेकअप है, जिसे आप कभी भी और कहीं भी आसानी से कैरी सकते हैं। कहा जाता है कि आंखों में काजल लगाने से आंखों से संबंधित कई तरह की बीमारियां ठीक हो जाती हैं। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में काजल और सुरमा का संबंध शनि, राहु और केतु ग्रह से माना गया है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो काजल और सुरमा लगाने से आपको कई फायदे मिलते हैं। इसे लगाने से मंगल के साथ-साथ शनि दोष भी दूर होता है। आइए जानते हैं।
जानिए काजल और सुरमा के फायदों के बारे में –
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी मंगल ग्रह की दशा ठीक नहीं चल रही है तो इसके लिए रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ-साथ सफेद सुरमा अपनी आंखों में लगाएं। इससे मंगल की दशा ठीक हो सकती है।
- ज्योतिष शास्त्र की मानें तो अगर आपकी कुंडली में मंगल ठीक है तो आपके जीवन में सब कुछ सही चल रहा है। लेकिन अगर मंगल की दशा ठीक नहीं है तो मंगल के साथ-साथ शनि, राहु और केतु सभी ग्रहों के दोष भी बढ़ जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो इससे मुक्ति पाने के लिए आप कम से कम 40 दिनों तक सफेद सुरमा अपनी आंखों में लगाएं। ऐसा करने से आपकी कुंडली में मंगल दोष समाप्त होगा।
- यदि आप शनि की साढ़ेसाती से बचना चाहते हैं, तो 1 शीशी में काले रंग का सुरमा लेकर शनिवार के दिन खुद के सिर से पैर तक 9 बार उतार कर इस शीशी को किसी जगह पर जमीन में गाड़ दें, और जाते हुए पीछे मुड़कर ना देखें। इससे व्यक्ति के ऊपर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव कम हो जाता है।
- अगर आपको नौकरी को लेकर कोई समस्या हो या फिर आपकी नौकरी जाने का डर बना हुआ हो तो ऐसे में आपको काजल की बड़ी डली लाकर उसे शनिवार के दिन किसी सुनसान जगह पर जाकर जमीन में गाड़ देना चाहिए। ऐसा करने से आपकी नौकरी पर आया संकट दूर हो जाएगा।
- काजल और सुरमा दोनों ही आंखों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। हालांकि, कई एक्सपर्ट के अनुसार, सुरमा आंखों के लिए ज्यादा फायदेमंद है। क्योंकि, अगर आप केमिकल युक्त काजल का इस्तेमाल करते हैं, तो सुरमा उससे कहीं अधिक बेहतर है।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)