बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 भरने की लास्ट डेट आगे बढ़ाई, अब 15 दिसंबर तक करें आवेदन
एजुकेशन डेस्क। बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दिया है। अब यह फॉर्म अब 15 दिसंबर तक भरें जा सकते हैं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं की साल 2024 बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण फॉर्म भरने की यह तिथि रेग्यूलर और प्राइवेट दोनों छात्रों के लिए बढ़ाई है। इसके अनुसार, अब इस शैक्षणिक सत्र 2022- 2023 में 11वीं कक्षा में नामंकित स्टूडेंट्स के फॉर्म अब आधिकारिक वेबसाइट पर 15 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को फीस का भुगतान करना होगा। बिहार बोर्ड ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है। इसके अलावा, ऑनलाइन आवेदन भरने में या शुल्क जमा करने में होने वाली कठिनाई से बचने के लिए बिहार बोर्ड ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। इसके अनुसार, संबंधित स्कूल हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकता है।